नागौर में सरसंघचालक जी ने प्रतिनिधि सभा की बैठक का शुभारंभ किया March 11, 2016 admin Leave a comment नागौर में सरसंघचालक जी ने प्रतिनिधि सभा की बैठक का शुभारंभ किया नागौर, जोधपुर (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक शुक्रवार सुबह से नागौर (राजस्थान) में शुरू हो गई. प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक का विधिवत शुभारंभ सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत ने किया. तीन दिवसीय बैठक के दौरान देश व समाज से जुड़े अहम विषयों पर चर्चा होगी, साथ ही प्रांत अनुसार संघ कार्य का अवलोकन भी किया जाएगा और आगामी कार्य योजना पर चर्चा होगी. बैठक के पहले दिन की अध्यक्षता सरकार्यवाह सुरेश भय्या जी जोशी ने की. वर्तमान प्रतिनिधि सभा की बैठक में मुख्य रूप से तीन विषय अहम रहने वाले हैं. प्रतिनिधि सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य और समरसता को लेकर तीन प्रस्तावों पर चर्चा कर पारित किया जाएगा. बैठक में प्रांत अनुसार प्रतिनिधियों द्वारा संघ कार्य वृत (कार्य की स्थिति) की जानकारी रखी जाएगी. जिसके आधार पर देश भर में कार्य की स्थिति का आंकलन होगा. उसके पश्चात अन्य अनुशांगिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा कार्य की जानकारी रखी जाएगी. अनुशांगिक संगठनों से प्रमुख रूप में विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्र सेविका समिति, स्वदेशी जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमुख पदाधिकारी भाजपा से अमित शाह सहित अन्य भाग ले रहे हैं. अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के पहले दिन गत छह माह के दौरान दिवंगत व्यक्तियों को श्रद्धांजली अर्पित की गई. उद्घाटन सत्र में विहिप के मार्गदर्शक अशोक सिंघल जी, पूर्व लोस अध्यक्ष पीए संगमा सहित समाज जीवन में उल्लेखनीय कार्य करने वाले एवं प्राकृतिक आपदाओं में दिवंगत हो चुके महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Hello world! August 20, 2015 admin 1 Comment Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start blogging!